"अवैध निर्माण रोकना जरूरी खासकर चौथी पांचवी मंजिल "चांदनी चौक नागरिक मंच"



निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

नई दिल्ली: (19 जुलाई) : चांदनी चौक नागरिक मंच के महासचिव एवं दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की निस्संदेह खतरनाक तरीके से किये जाने वाला अवैध निर्माण खासकर चौथी, पांचवी मंजिल का निर्माण रोकना जरूरी है।

उन्होने कहा है की माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिपण्णी का पूर्ण सम्मान होना चाहिए और केवल वह निर्माण होना चाहिए जो नक्शा पास करवा कर नियमों का पालन कर हो। दिल्ली मास्टर प्लान 2021 में जिन सड़कों गलियों का जो व्यवसायिक अथवा रिहाइशी भूमी उपयोग लिखा है सभी को उसका पालन करना चाहिए तथा सम्बंधित दिल्ली नगर निगम शुल्क जमा कर वैध निर्माण एवं उपयोग करना चाहिए। 

श्री कपूर ने दिल्ली नगर निगम के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह एवं आयुक्त श्री अश्वनी कुमार और पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है की नगर निगम माननीय सर्वोच्च न्यायालय में तुरंत निवेदन कर अवैध निर्माण की व्याख्या कराये और माननीय सर्वोच्च न्यायालय को बताये की केन्द्र सरकार एवं दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस को नियमानुसार निर्माण गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश दिया है।

नगर निगम स्पष्ट करवाये की क्या स्वीकृत नक्शे अनुसार बन रही बिल्डिंग या कानूनन रिपेयर को और मास्टर प्लान 2021 एवं 2041 में नोटिफाई पेडसटरियन शॉपिंग स्ट्रीट, मिक्स्ड लैंड स्ट्रीट एवं पूर्ण कमर्शियल स्ट्रीट पर व्यवसायिक निर्माण एवं उपयोग को भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय रोकना चाहता है।

Popular posts
"नौबस्ता गंगा घाट परिक्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण एवं मां गंगा की आरती का दिव्य कार्यक्रम हुआ सम्पन्न"
चित्र
"दिल्ली में पटाखो पर लगाए के प्रतिबंध को हटाने की मांग- "पटाखा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन"
चित्र
"कांवड शिविर के उद्घाटन में एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा धर्म स्थलों से ही बच्चों को संस्कारो की प्रेरणा मिलती है"
चित्र
"महंत सतीश भाई ने कहा,कि देवो के देव महादेव के ग्यारहवें रुद्र अवतार श्री हनुमान बाबा इस माह में भक्तों के संकट हरने आते हैं,
चित्र