"नौबस्ता गंगा घाट परिक्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण एवं मां गंगा की आरती का दिव्य कार्यक्रम हुआ सम्पन्न"



निगरानी 24; (न्यूज़ डेस्क)

उतर प्रदेश:(फतेहपुर/खागा) प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम मुहिम के अंतर्गत गंगा समग्र जिला खागा कानपुर प्रांत द्वारा नौबस्ता घाट में बृहद वृक्षारोपण एवं मां गंगा की आरती का कार्यक्रम शासन प्रशासन की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगा समग्र के प्रांत संयोजक शिवबोधन मिश्रा एवं नमामि गंगा के जिला निरीक्षक ज्ञानदत्त तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने किया। अतिथियों का स्वागत गंगा समग्र के प्रांत सह संयोजक राम प्रसाद धांधू, संयोजक खागा महेंद्रनाथ त्रिपाठी गुरुजी, एवं सह संयोजक देवब्रत त्रिपाठी, वृक्षारोपण प्रमुख विपिन सिंह ने किया।


कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने मां गंगा गीत "*यह कल कल छल छल बहती; क्या कहती गंगा धारा*" गा कर किया। तत्पश्चात बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। नौबस्ता घाट में लगभग 150 वृक्ष रोपे गए। नमामि गंगा के निरीक्षक ज्ञानदत्त तिवारी ने अपने संबोधन में गंगा से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया ताकि गंगा तटवर्ती ग्राम सभाएं इसका लाभ ले सकें। संबोधन क्रम में गंगा समग्र से शिवबोधन मिश्रा ने गंगा स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता पर विशेष बल दिया,नौबस्ता घाट में सावन के पवित्र माह में आए सभी कावड़ियों के साथ भव्य मां गंगा आरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। श्रद्धा पूर्वक सभी भक्तों ने मां गंगा की आरती पूजन का कार्य किया, साथ ही प्रसाद पाकर घर के लिए प्रस्थान किया।

कार्यक्रम की व्यवस्था में मौजूदा नौबस्ता प्रधान एवं शेर सिंह, हर्षित त्रिपाठी, अंशु शुक्ला, आदि ग्राम वासियों का हर सम्भव सहयोग प्राप्त हुआ ।

Popular posts
"दिल्ली में पटाखो पर लगाए के प्रतिबंध को हटाने की मांग- "पटाखा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन"
चित्र
"अवैध निर्माण रोकना जरूरी खासकर चौथी पांचवी मंजिल "चांदनी चौक नागरिक मंच"
चित्र
"कांवड शिविर के उद्घाटन में एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा धर्म स्थलों से ही बच्चों को संस्कारो की प्रेरणा मिलती है"
चित्र
"श्रावण माह हमे भक्ति एवं त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है -- मीडिया प्रमुख "प्रवीण शंकर कपूर"
चित्र