"कांवड शिविर के उद्घाटन में एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा धर्म स्थलों से ही बच्चों को संस्कारो की प्रेरणा मिलती है"



निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

पूर्वी दिल्ली: 26 वें कांवड शिविर के शुभारंभ पर उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने भक्ति भाव से भगवान भोले बाबा की आराधना कर शिविर का उद्घाटन किया। ब्रह्मपुरी मौनी बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित शिविर में प्रतिवर्ष अंत के चार दिनों में हजारो की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए अनेको तीर्थस्थानों से गंगाजल लाकर महादेव का अभिषेक करते हैं। 

श्री लांबा ने कहा,कि सनातन संस्कृति में धर्म स्थलों से बाल्यकाल से ही बच्चों को संस्कारो की प्रेरणा मिलती है, उन्होंने कहा,कि नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र को अपने जीवन में उतार कर भगवान शिव के चरणों में समर्पित हो जाना चाहिए।

इस अवसर पर थाना उस्मानपुर के एसएचओ रमेश कलसान, निगम पार्षद अनिल कुमार शर्मा "गौड"सीलमपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी चौधरी नत्थूसिंह नंबरदार, श्री शिव मौनी बाबा मंदिर विकास एवं निर्माण समिति के प्रधान अशोक शर्मा, संरक्षक गोपीचंद राठी, सतीश राघव, जीतराम शर्मा, जितेन्द्र उपाध्याय,हेमंत अवस्थी (उपाध्यक्ष, भाजयुमो,उपू जिला), सुनील राठी,शेखर शर्मा, रामकुमार, देवेन्द्र राघव,प्रशांत निर्वांण, राजकुमार शर्मा, सतीश अग्रवाल, लोमेश त्यागी, यशपाल रावत(परशुराम), सुनील गौतम सहित भारी संख्या में शिवभक्त सेवक मौजूद थे।

Popular posts
"नौबस्ता गंगा घाट परिक्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण एवं मां गंगा की आरती का दिव्य कार्यक्रम हुआ सम्पन्न"
चित्र
"अवैध निर्माण रोकना जरूरी खासकर चौथी पांचवी मंजिल "चांदनी चौक नागरिक मंच"
चित्र
"दिल्ली में पटाखो पर लगाए के प्रतिबंध को हटाने की मांग- "पटाखा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन"
चित्र
"महंत सतीश भाई ने कहा,कि देवो के देव महादेव के ग्यारहवें रुद्र अवतार श्री हनुमान बाबा इस माह में भक्तों के संकट हरने आते हैं,
चित्र