"महंत सतीश भाई ने कहा,कि देवो के देव महादेव के ग्यारहवें रुद्र अवतार श्री हनुमान बाबा इस माह में भक्तों के संकट हरने आते हैं,



निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

पूर्वी दिल्ली:श्री हनुमान मंदिर (रजि.) समिति,ई-3,गली नं.6, ब्रह्मपुरी, दिल्ली में श्रावण माह के पावन अवसर पर मंदिर के महंत सतीश भाई ने कहा,कि देवो के देव महादेव के ग्यारहवें रु द्र अवतार श्री हनुमान बाबा इस माह में भक्तों के संकट हरने आते हैं,तो सच्ची भक्ति भाव से महादेव को मां गंगा के पावन जल को लाकर उन्हें अर्पित करते हैं, उनके पांव में हनुमान बाबा छाले तक नही पढ़ने देते। मौजपुर के निगम पार्षद अनिल शर्मा "गौड़"ने हनुमान बाबा के दर्शन कर मंदिर प्रांगण में मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए फागिंग करवाई।समिति के प्रमुख एवं भाजयुमो उत्तर पूर्वी जिला उपाध्यक्ष हेमंत अवस्थी ने कहा,कि मंदिर में पिछले एक सप्ताह से चली आ रही व्यवस्था से भक्तों में भारी उत्साह है। मंदिर में श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आने और कांवड़ियों के आगमन के चलते मंदिर के आसपास थाना उस्मानपुर प्रभारी रमेश कलसान के निर्देश पर पुलिस व्यवस्था कराई गई है। असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में फर्जी काल करके पुलिस कर्मियों को अनायास परेशान किया जा रहा है।श्री अवस्थी ने कहा,कि श्रावण के पवित्र माह में कांवड़ियों की सेवा पूजा के लिए मंदिर समिति के विजय शर्मा, यशपाल रावत (परशुराम), लोमेश त्यागी,पदम भार्गव "मामा", उमाकांत गुप्ता, जितेन्द्र उपाध्याय, सुनील गौतम,राहुल कपूर, हिमांशु,भैरव,संजीत शर्मा सहित स्थानीय निवासियों सहित मंदिर के पुजारी श्री विष्णु पंडित जी सेवा भाव से लगे हुए हैं।

Popular posts
"नौबस्ता गंगा घाट परिक्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण एवं मां गंगा की आरती का दिव्य कार्यक्रम हुआ सम्पन्न"
चित्र
"अवैध निर्माण रोकना जरूरी खासकर चौथी पांचवी मंजिल "चांदनी चौक नागरिक मंच"
चित्र
"दिल्ली में पटाखो पर लगाए के प्रतिबंध को हटाने की मांग- "पटाखा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन"
चित्र
"कांवड शिविर के उद्घाटन में एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा धर्म स्थलों से ही बच्चों को संस्कारो की प्रेरणा मिलती है"
चित्र
"श्रावण माह हमे भक्ति एवं त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है -- मीडिया प्रमुख "प्रवीण शंकर कपूर"
चित्र