"दिल्ली में पटाखो पर लगाए के प्रतिबंध को हटाने की मांग- "पटाखा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन"



निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

नई दिल्ली: दिल्ली फायर वर्क्स शाॅपकीपर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें राजधानी दिल्ली एनसीआर में पटाखो पर लगाए के प्रतिबंध को हटाने की मांग की गई है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय जैन ने बताया,कि भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का अपना एक महत्व होता है, जिससे समाज में धूमधाम से उत्सव मनाए जाने की पंरपंरा है, लेकिन पिछली सरकारों ने दिल्ली में प्रदूषण के मामले को लेकर ऐसी कठोर कार्रवाई की, जिससे की पटाखा व्यापारियों सहित इस काम से जुड़े लाखो परिवार भूखमरी के कगार पर आ गए।श्री जैन ने कहा,कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का सबसे बडा कारण गगनचुंबी इमारतों का बनना और उसमें लगने वाली निर्माण सामग्री के कणो का हवा में फैलना, वाहनों से,धूल मिट्टी से,पराली जलने के धुंए से प्रदूषण अमूमन ज्यादा होता है, लेकिन गाज केवल पटाखा कारोबारी व उनके परिजनों पर गिरी, लेकिन अब दिल्ली के नागरिकों को भाजपा की सरकार आने से उम्मीद जगी है,कि अब हमारे दशहरा -दीपावली के त्यौहार उतने ही उत्साह से मनाए जाएंगे, जैसे पहले मनते थे। उन्होंने कहा, कि हिन्दू समाज में रामलीलाओं में, दीपावली पर और वैवाहिक कार्यक्रमों में आतिशबाज़ी का अपना महत्व है, जिसमें भारतीय संस्कृति की पंरपरा जीवित बनी रहती है। इसलिए आवश्यक है,कि दिल्ली सरकार दिल्ली एनसीआर में पटाखो पर लगे प्रतिबंध को हटाकर ना केवल भारतीय संस्कृति की रक्षा करे, बल्कि इस काम में जुटे लाखों परिवारों के लिए आजीविका का मार्ग भी प्रशस्त करे।इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मनीष कौशिक, मनोज जैन, जयकिशन वशिष्ठ, राजेश भारद्वाज,रवि कौशिक, अशोक तनेजा (गुरुग्राम) प्रमुख थे।

Popular posts
"नौबस्ता गंगा घाट परिक्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण एवं मां गंगा की आरती का दिव्य कार्यक्रम हुआ सम्पन्न"
चित्र
"अवैध निर्माण रोकना जरूरी खासकर चौथी पांचवी मंजिल "चांदनी चौक नागरिक मंच"
चित्र
"कांवड शिविर के उद्घाटन में एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा धर्म स्थलों से ही बच्चों को संस्कारो की प्रेरणा मिलती है"
चित्र
"श्रावण माह हमे भक्ति एवं त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है -- मीडिया प्रमुख "प्रवीण शंकर कपूर"
चित्र