जबरदस्त डेब्यू फिल्म 'नफ़रतें' का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज़"



निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

नई दिल्ली;इस हफ़्ते अपकमिंग फिल्म नफ़रतें का पोस्टर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। पोस्टर में डेब्यू कर रहे आर्यन कुमार एक बेहद तीखे और रौबदार लुक में नज़र आ रहे हैं — कैमरे की तरफ उनकी उभरी हुई पीठ, मुंह में सुलगती सिगरेट, और फ्रेम के आग जैसे रंगों में उभरता ग़ुस्सा — सब मिलकर एक ज़बरदस्त प्रभाव छोड़ते हैं। टैगलाइन "नफ़रत की राख से, मोहब्बत उठती है" फिल्म के दिल में छिपे भावनात्मक संघर्ष की झलक देती है।

नफ़रतें से आर्यन कुमार बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं, और उनके इस प्रभावशाली लुक ने पहले ही फैन्स और सिनेप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म में आर्यन के अपोज़िट नज़र आएंगी एक्ट्रेस तनिष्क तिवारी।

फिल्म का निर्देशन जॉय भट्टाचार्य और उनकी टीम ने किया है, जबकि निर्माण महेंद्र धारीवाल ने किया है — जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम हैं। पोस्टर से यह साफ है कि फिल्म एक रॉ और ग्रिट्टी एक्शन ड्रामा होगी, जिसमें बदले, बदलाव और भावनात्मक उथल-पुथल जैसे गहरे विषयों को छुआ जाएगा।

फिल्म का संगीत संजीव चतुर्वेदी ने दिया है और पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने की दिशा में काम कर रही है। *‘नफ़रतें’* इस गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। सिर्फ पोस्टर से ही जिस तरह का क्रेज़ बना है, वह आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म और *‘नफ़रतें’* की संभावनाओं को लेकर उत्सुकता को दर्शाता है। अगर फिल्म ने अपने विज़ुअल वादों को निभाया, तो यह नया सितारा इंडस्ट्री में तहलका मचा सकता है।

Popular posts
"नेशनल मेडिकल फोरम- दिल्ली के सभी अस्पतालों की मांग जबरन थोपी जा रही एसटीपी प्रणाली- डॉ. प्रेम अग्रवाल"
चित्र
"वरिष्ठ नागरिक,दिव्यांगजन रेल यात्रा करने के लिए अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे"(वाईटीएसके)
चित्र
"राजौरी गार्डन स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के विशाल स्टोर पर पुरस्कार के समर सीज़न स्पेशल ड्रॉ का आयोजन किया गया।
चित्र
"वरिष्ठ पत्रकार अमरेन्द्र गुप्ता को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ‘देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान’ से सम्मानित किया गया"
चित्र
"अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग शिविर का आयोजन चाणक्य सेवा सोसाइटी द्वारा लक्ष्मी नगर, दिल्ली में किया गया"
चित्र