"शस्त्र का नाम श्री परशुराम जी महाराज के वंशज के नाम पर "भार्गवास्त्र"रखा है"- पं.बृजभूषण पुंज"



निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

नई दिल्ली: भारतीय विप्र परिषद दिल्ली (पंजी.) द्वारा भगवान श्री परशुराम जी महाराज का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया।परिषद के अध्यक्ष पं.बृजभूषण पुंज ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन के बाद सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार और भारतीय सेनाओ को साधुवाद दिया, जिन्होंने दुश्मनों के ड्रोनों को नेस्तनाबूद करने वाले शस्त्र का नाम हमारे आराध्य भगवान श्री परशुराम जी महाराज के वंशज के नाम पर "भार्गवास्त्र"रखा है, उन्होंने कहा,कि ब्राह्मण समाज के लिए ये गौरव का क्षण है,कि अब साक्षात भगवान श्री परशुराम जी महाराज का फरसा"भार्गवास्त्र"नाम के साथ दुश्मनों का काल बनेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पं.पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ,पं.नगेन्द्र पांडेय, ब्रह्मनायिका राधिका सेतिया,पं.राधेश्याम शर्मा, हरेवली वाले (सेवानिवृत्त दिल्ली पुलिस अधिकारी), रमेश जोशी, पंडित तीरथ राम वत्स (फरसे वाले),मुकुंद लाल कत्याल, ऋषिराज सिंह, वीरेन्द्र पुष्प पुंज,कमल किशोर शर्मा, आदि ने भगवान श्री परशुराम जी महाराज के जीवन प्रसंगों का वर्णन किया। कार्यक्रम में एसबीएम स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान किया गया।

Popular posts
"दिल्ली में पटाखो पर लगाए के प्रतिबंध को हटाने की मांग- "पटाखा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन"
चित्र
"नौबस्ता गंगा घाट परिक्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण एवं मां गंगा की आरती का दिव्य कार्यक्रम हुआ सम्पन्न"
चित्र
"अवैध निर्माण रोकना जरूरी खासकर चौथी पांचवी मंजिल "चांदनी चौक नागरिक मंच"
चित्र
"कांवड शिविर के उद्घाटन में एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा धर्म स्थलों से ही बच्चों को संस्कारो की प्रेरणा मिलती है"
चित्र
"श्रावण माह हमे भक्ति एवं त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है -- मीडिया प्रमुख "प्रवीण शंकर कपूर"
चित्र