"ओड समाज धर्मशाला में निशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन।



निगरानी 24 (अनिल राजपूत)

अलवर (रामगढ़): श्री भागीरथ सेना- ओड राजपूत युवा संगठन द्वारा 24 नवंबर को ओड राजपूत समाज द्वारा रामगढ़ में स्थित ओड समाज धर्मशाला में निशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक इंद्रजीत मंगल ने आग्रह किया कि सभी ओड राजपूत समाज के बच्चे इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। और अपनी प्रतिभा को आगे लेकर आए, वही सुनील मजोका ने बताया की पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 नवंबर है, रणजीत मजोका ने कहा समाज के सभी बच्चे गांव गांव से आकर इस प्रतियोगिता में शामिल हो। हमारे समाज के सभी बड़े बुजुर्ग वे हमारे युवा साथियो से हाथ जोड़ कर आग्रह है की अपने आस पास के युवाओ (लड़का हो या लड़की) 

सभी को पेपर देने के लिए प्रेरित करे ताकि 24.11.2024 को 11:00 से 12:30 pm होने वाली प्रतियोगिता में बहुत से बच्चे भाग ले।

और बताया इसके रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस नही रखी गई है। हमारे समाज के सभी बच्चों के लिए है जैसे क्लास 6 से 12 तक के बच्चों के लिए बच्चे आने वाले समय में समाज का भविष्य हैं। इन बच्चों को जागरूक करना हम सभी लोगों का कर्तव्य है।

जीतने वालों को इनाम भी दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 

इंद्रजीत मांगल- 8000695621 

सुनील मजोका-9587952536

रणजीत मजोका-8003875668