निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)
नई दिल्ली: (17 अगस्त) : श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली, दिल्ली ने आज भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से जुड़ा अपना 13वां वार्षिक "नन्द उत्सव समारोह" हर्षोल्लास के साथ श्री सत्या साईं ओडिटोरियम में मनाया।
2012 से वृंदावन वासी बृज रसिका पूनम दीदी एवं महाराज चित्र विचित्र जी के साथ प्रारम्भ "नन्द उत्सव समारोह" में आज पुनः दोनों ने अपने भजनों से दिल्ली भर से आये रसिकों एवं श्याम भक्तों को मंत्र मुग्ध किया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने "नन्द उत्सव" में भगवत पूजन एवं महाराज चित्र विचित्र जी का अभिनंदन कर भजन उत्सव का शुभारंभ करवाया। वृंदावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के गोसाईं श्री अनंत गोस्वामी ने सबको बिहारी जी का आशीर्वाद दिया।
नन्द उत्सव के संयोजक श्री प्रवीण शंकर कपूर, मंडल अध्यक्ष श्री योगेश गर्ग, पदाधिकारियों श्री विनोद सिंहल, श्री अमित गुप्ता, श्री वरूण खेमका, श्री पंकज गोयल, श्री नीरज गर्ग, श्री लव अग्रवाल, श्री विकास मित्तल, श्री ललित अग्रवाल एवं श्री पंकज मित्तल आदि ने गणमान्य अतिथियों एवं रसिक जनों का अभिनंदन किया। संघ प्रतिनिधि श्री दयानंद जी, सांसद श्री मनोज तिवारी, श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, श्री प्रवीन खंडेलवाल एवं सुश्री बाँसुरी स्वराज, विधायक श्री सतीश उपाध्याय, सरदार अरविंद्र सिंह लवली, श्री नीरज बसोया एवं श्री राजकुमार भाटिया और सम्पूर्णा संयोजक श्रीमती शोभा विजेन्द्र गुप्ता ने भी बधाई भजनों का आनंद लिया।