"गोकुलपुरी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया"



निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

पूर्वी दिल्ली: उतर पूर्वी दिल्ली में रविवार को गोकुलपुरी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व अमित कुमार शर्मा (पूर्व अतिरिक्त आयुक्त- दिल्ली नगर निगम) द्वारा किया गया । वृक्षारोपण अभियान का आयोजन गंगा विहार शमशान घाट, वार्ड नंबर 239, गायत्री मंदिर मार्ग, गोकल पुरी, जी ब्लॉक के पास किया गया। 

इस अवसर पर उनके साथ श्री राम बिलाश शर्मा, ईश्वर बागड़ी (पूर्व पार्षद), सोम पाल शर्मा, विष्णु शर्मा,  एन. एल. निगम, श्री महाराज सिंह, नितिन,  एस.पी. सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए । वृक्षारोपण का यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण तथा हरियाली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संपन्न हुआ। यह एक सकारात्मक पहल है, जो न केवल पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का बोध कराती है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का एक प्रेरणादायक प्रयास भी सिद्ध हुई।