निगरानी24:(मोहम्मद नवाज खान)
ग्रीनवुड स्कूल में जूनियर किड्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीनवुड स्कूल रामपुर में जूनियर किड्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता नर्सरी एल.के.जी तथा यू.के.जी के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्रीनवुड स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान ,जॉइंट डायरेक्टर समीना खान तथा प्रधानाचार्य एन. के. तिवारी ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी एलकेजी और यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न वेशभूषा में प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए और अपना अपना परिचय दिया । कोई तोता बना था कोई अंगूर तो कोई डॉक्टर बना था तो कोई सैनिक प्रतियोगिता का सबसे बड़ा आकर्षण एक छोटे से सरदार जी थे जो देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह बने थे । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अंत में स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान जॉइंट डायरेक्टर समीना खान तथा प्रधानाचार्य एन. के. तिवारी ने विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उपहार दिए । प्रतियोगिता में शाबिया खान सबा तसव्वर, रेखा अरोड़ा, आलिमा, अंजलि , सुनीता साक्षी ,हिरा ,आकांक्षा , बुशरा आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का परिणाम कक्षा नर्सरी 1-अनाबिया राशीद 2-मायशा अली 3-तेजस अग्रवाल कक्षा एलकेजी 1-गुरकीरत 2-ओजस्वी 3-मदीहा कक्षा यूकेजी 1-गर्व आहूजा 2-कृष्णा 3-वजिहा अंसारी