"बाबा संत नागपाल महाराज के 100 वें जन्मदिन के अवसर पर चिल्ड्रन एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प।



निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

 नई दिल्ली: दुर्गा चरणानुरागी बाबा संत नागपाल महाराज के 100 वे जन्मदिन के अवसर पर चिल्ड्रन एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर 12 की मार्केट में बीते 2 मार्च 2025 को निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया गया।

शिविर का शुभारंभ विधायक अनिल शर्मा और पार्षद धर्मवीर द्वारा किया गया। कैम्प में स्थानीय निगम पार्षद धर्मवीर सिंह ने चिल्ड्रन एजुकेशन फाउंडेशन की टीम की प्रशंसा करते हुए खुद भी मेडिकल जांच करवाई 

शिविर में आए अतिथिगण डॉ विपिन जोशी पूर्व एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयमैन राधे श्याम शर्मा का फाउंडेशन द्वारा अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया गया। वहीं सुभाष नागपाल जी ने बताया मेडिकल जांच शिविर मैं इन सभी का संपूर्ण रूप से योगदान रहा जिनमें विनोद गांधी, राजेश कालिया कुमार पहलजनी, नरेंद्र छाबरा, विजय धमीजा, ओपी दवार, सुभाष जैन विधायक अनिल शर्मा, पार्षद धर्मवीर सिंह मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत द्वारा लोगों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हृदय की जांच और ईसीजी हड्डियों की जांच, आंखों की जांच, दांतों की और हड्डियों की निःशुल्क जांच की गई। 

क्षेत्रीय आर डब्ल्यू ए सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने भी फ्री मेडिकल जांच का लाभ उठाया और सराहना की। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सेवाएं दीं। चिल्ड्रन एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुभाष नागपाल, अनिल पांचाल, फाउंडेशन के सचिव उमेश बेरी, मौजूद रहे।