पाकिस्तान से आए 400 अस्थि कलशों का हर की पौड़ी पर सामूहिक पिंडदान।

 


निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क)

नई दिल्ली/हरिद्वार। पाकिस्तान के कराची शहर से आए 400 हिन्दू सिख भाई-बहनों के अस्थि कलशों का बीते दिनों श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, सोल्जर बाजार, कराची, पाकिस्तान के महंत श्री रामनाथ मिश्रा जी महाराज के सानिध्य में कनखल के सतीघाट पर 100 दूध की धारा व वैदिक रीति से विसर्जन के बाद श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.)व पुण्यदाई सेवा समिति न्यास के संयुक्त तत्वावधान में हरिद्वार की हर की पौड़ी पर अमावस्या के दिन इन सभी हुतात्माओ के निमित्त श्राद्ध तर्पण हवन यज्ञ नारायणबलि, पांचों वस्त्र पितृदेवो के नाम के साथ सामूहिक पिंडदान किया गया। गद्दी नंबर 10 के पुरोहित पंडित हिमांशु शर्मा ने विधि विधान से इस कार्य को संपन्न कराया। कार्यक्रम में इस पूरे कार्य को संचालित कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र,राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा, संगठन मंत्री दीपक गुप्ता,योगेन्द्र सिंह मान, नितिन शर्मा, आशीष कश्यप,नमन शर्मा, सुनयना सिंह, रवीन्द्र गोयल,बी.के.मेहता, अवनीश गोयल, आनंद प्रकाश टुटेजा आदि ने कार्य संपूर्ण कराने में योगदान दिया।