"फिल्म 'अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड' प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे सितारे।
निगरानी 24: (न्यूज़ डेस्क) नई दिल्ली:वर्ष 2020 से लेकर 2022 तक कोविड की वजह से बॉलीवुड को काफी नुकसान हुआ, लेकिन 2023 में बॉलीवुड फिल्मों ने जो वापसी की, उसके तो सभी साक्षी बने। अब तो काफी सारी फिल्में न केवल बनने लगी हैं, बल्कि जोर—शोर से उनका प्रमोशन भी किया जाने लगा हे। इसी कड़ी में हाल ही में अ…
